Haryana Budget 2023: हरियाणा सरकार आज अपने गठबंधन सरकार ने चौथा बजट पेश किया है 2024 के चुनाव से पहले यह सरकार का फुल बजट है। इसी बजट के सहारे सरकार चुनावी वर्ष में प्रवेश करेगी। हरियाणा सरकार में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 1,83,950 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है।
हरियाण के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पिछले साल एक लाख 77 हजार 255 करोड़ का बजट पेश किया था। जबकि उससे पहले यांनी वर्ष 2020-21 में 1 लाख 53 हजार 384 करोड़ रुपये का बजट था। वही इस साल का बजट 1,83,950 करोड़ रुपये है |
मेंरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत धान से दूसरी फसलों में बदलने की पहल से किसानों को ज्यादा आमदनी होगी। इसके तहत किसानों को धान की खेती से मक्का, अरहर, उड़द, कपास, बाजरा, तिल और बेसन मूंग (बैसाखी मूंग) जैसी अन्य फसलों पर स्विच करने के लिए 7000 प्रति एकड़ एकड़ का प्रोत्साहन, भूजल स्तर को बचाने के लिए सूक्ष्म सिंचाई पर 80% अनुदान हरियाणा सरकार प्रदान करेगी |
Report By: Himanshu Pandey
ये भी पढ़े : MP Politics: विकास यात्रा में भीड़ न जुटाने वाले पंचायत सचिव को मिली सजा, तो भड़क उठी कांग्रेस