होम / मिर्ची बाबा को लगी मिर्ची जब पीड़ित ने कहा- ‘तुझे तो फांसी होनी चाहिए’ !

मिर्ची बाबा को लगी मिर्ची जब पीड़ित ने कहा- ‘तुझे तो फांसी होनी चाहिए’ !

• LAST UPDATED : February 23, 2023

Mirchi Baba Rape Case: मामला 8 अगस्त 2022 का है। जब रायसेन की रहने वाली 28 बर्ष की महिला ने मिर्ची बाबा उर्फ वैराग्यानंद गिरि पर रेप, और धमकी देने का केस दर्ज कराया था। जिसके बाद मिर्ची बाबा को ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया था। तब से बाबा भोपाल के केन्द्रीय जेल में बंद है। डीएनए टेस्ट के लिए जब पुलिस बाबा को लेकर जेपी अस्पताल पहुंची। तो वहां पहले से पहुंची पीड़िता ने पुलिस के बीच अपने दिल की भड़ास निकाल दी। बता दें कि बाबा का भारतीय राजनीति से भी गहरा संबंध बताया जाता रहा है। उन्होंने 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के समर्थन में खड़े हुए थे।

  • पीड़िता का एक बार फिर छलका दर्द
  • बाबा ने अस्पताल में नेताओं की तरह ली एंट्री
  • इस मामले पर क्या कहता है अदालत?
  • वैराग्यानंद गिरि से कैसे बने मिर्ची बाबा?

बता दें कि पुलिस चौकी पर बैठी पीड़िता बाबा को देख कर एक बार फीर भावुक हो गई। उसे देखते ही पीड़िता ने कहा कि तुम जैसे ही लोग भगवा रंग पहनकर हिन्दू धर्म को बदनाम करते हो। तु तो बहुत घटिया इंसान है। तुझे तो फांसी ही होनी चाहिए। मेरी नज़र में तो वो भी कम है। तु तो मुझे कमलनाथ की धमकी दे रहा था। अब बुला ले कमलनाथ को, मेरा क्या कर लेगा? मुझे गोली मार देगा क्या? मार दे, हम तो सच्चाई के पीछे चल रहे हैं। मैं हर जगह अकेले जाती हूं। जहां मर्जी आए, वहां गोली मार देना। सीधे सीने पर मारना और बच गई तो छोड़ूंगी नहीं।

बाबा ने अस्पताल में नेताओं की तरह ली एंट्री

कभी लोगों से घीरे रहने वाले बाबा। जब कैदियों की तरह अस्पताल पहुंचे। तो उनके चहरे पर कोई पछतावा नजर नही आया। जेल में भयंकर कैदियों के बीच रहने वाले बाबा अस्पताल पहुंच कर लोगों का अभिवादन करते नजर आए। ऐसा लग रहा था मानो जैसे कि उन्होने कोई जंग जित ली हो। बता दें कि अब तक बाबा से जेल में मिलने ना कोई नेता पहुंचे ना ही कोई प्रशंसक। केवल उनके वकील ने ही उनसे मुलाकात की है।

इस मामले पर क्या कहता है अदालत ?

बाबा ने कहा था कि महिला जिस दिन की घटना बता रही है। वो उस दिन भोपाल में नहीं थे। लेकिन जांच मे बाबा का कॉल डिटेल और मोबाइल की लोकेशन भोपाल के मिनाल रेसीडेंसी का मिला था और पीड़िता का भी लोकेशन उसी जगह का था। बाबा ने फिर कोर्ट में मांग रखी थी। उनके वकील ने कोर्ट मे ये याचिका की थी कि मेरे मुवक्किल नागा साधु है और शारीरिक संबंध बनाने की क्रिया में वह सक्षम ही नहीं है। विपक्ष उनकी राजनीतिक छवी को और भविष्य को बर्बाद करने के लिए ऐसे आरोप लगाए गए हैं। इस आधार पर पांच सदस्यीय डॉक्टर की टीम से संबंध बनाने की क्रिया (पोटेंसी टेस्ट) के संबंध में परीक्षण कराया जाए। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। बाबा के वकील ने दूसरी याचिका में कहा था कि मेरे मुवक्किल नागा संत की शंकर परंपराओं का पालन करते है लेकिन जेस में अधिकारी उनहे बाल कटवाने का दबाव बनवाते रहते हैं। जिसे कोर्ट ने स्वीकार किया और केन्द्रीय जेल अधीक्षक को आदेश दिया कि अभियुक्त के धार्मिक एवं संवैधानिक अधिकारों की जेल नियमावली अनुसार सुरक्षा की जाए।

वैराग्यानंद गिरि से कैसे बने मिर्ची बाबा

वैराग्यानंद गिरि का नाम मिर्ची बाबा कैसे पड़ा ये बात तो नही पता लेकिन उनके नाम से जुड़ी एक कहानी है साल 2019 में बाबा लोकसभा चुनाव के बीच चर्चे में आए थे। जब उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की जीत के लिए पांच क्विंटल लाल मिर्ची का हवन किया था। उन्होने तब ये ऐलान किया था कि अगर दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं जीत पाए तो वो जल समाधि ले लेंगे। लेकिन उन्हे भोपाल कलेक्टर से समाधि लेने की अनुमति नहीं मिली थी।

Report by:-Shanu Kumari

ये भी पढ़े : MP Politics: MP को मदिरा प्रदेश बताने पर कमलनाथ पर भड़के CM शिवराज, कहा- शर्म आनी चाहिए आपको

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube