होम / MP: 461 जोड़े ने सामुहिक विवाह में लिये सात फेरे, आयुष मंत्री ने जोड़े को 1-1 पौधे दिया गिफ्ट

MP: 461 जोड़े ने सामुहिक विवाह में लिये सात फेरे, आयुष मंत्री ने जोड़े को 1-1 पौधे दिया गिफ्ट

• LAST UPDATED : February 23, 2023

बालाघाट: बालाघाट के परसवाड़ा मुख्यालय में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामुहिक विवाह में 461 जोड़े मंगल परिणय सूत्र में बंधकर उन्होने दामपत्य जीवन में प्रवेश किया। इस विवाह जोड़़े में बैहर विधानसभा से 125 जोड़े और परसवाड़ा विधानसभा से 346 जोड़े ने सामुहिक विवाह में सातफेरे लिये। इस दौरान दुल्हे की बारात निकाली गई। डीजे व बैंड बाजे के बीच सभी दुल्हा बारात लेकर पहुंचें और उनका उन्ही के सामाजिक रीति-रिवाज के अनुसार विवाह कराया गया।

  • सर्वाधिक संख्या में आदिवासी जोड़े ने सामुहिक विवाह में रचाई शादी
  • आयुष मंत्री ने पौधे का गिफ्ट देकर उसे सुरक्षित रखने की अपील की

सर्वाधिक संख्या में आदिवासी जोड़े ने सामुहिक विवाह में रचाई शादी

बता दे कि ट्रायबल क्षेत्र होने से यहां पर सर्वाधिक संख्या में आदिवासी जोड़े ने सामुहिक विवाह में शादी रचाई। इस आयोजन में आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे पूर्व विधायक भगत सिंह नेताम और कलेक्टर डॉक्टर गिरीश मिश्रा आर्शीवाद देने के लिये पहुंचें थे।

आयुष मंत्री ने पौधे का गिफ्ट देकर उसे सुरक्षित रखने की अपील की

आयुष मंत्री ने सभी जोड़ों को 1-1 पौधे का गिफ्ट देकर उसे लगाकर सुरक्षित रखने की अपील की। साथ ही शासन की कन्या विवाह योजना के साथ ही हाल ही में प्रारंभ होने जा रही लाड़ली बहना योजना को लेकर लाभ लेने के लिये आगे आने का आह्वान किया। इस दौरान नवदम्पत्ति को शासन की योजना के अनुसार दहेज का सामान भी प्रदान किया गया।