डिंडौरी: दोहरे हत्या कांड के संदिग्ध आरोपी की मौत, पुलिस से बचने के लिए युवक ने खाया कनेर का बीजदोहरे हत्याकांड की जांच में जुटी कोतवाली पुलिस की परेशानी और बढ़ गई जब हत्या कांड के संदिग्ध आरोपित व्यक्ति ने पुलिस को चकमा देकर भाग खड़ा हुआ और दूसरे दिन उसका शव गाँव मे मिलने से सनसनी फैल गई। वही मृतक के परिजनों ने कोतवाली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
हत्याकांड को लेकर संदिग्ध ने कही थी यह बात
मृतक विष्णु सैयाम उम्र करीब 35 वर्ष निवासी घानामार को कोतवाली पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के मामले में संदिग्ध मानकर पूछताछ कर रही थी, वही संदिग्ध अपना बयान बदल रहा था। इसी बीच 23 फरवरी दिन गुरुवार की शाम विष्णु ने कोतवाली पुलिस को बताया कि जहाँ हत्याकांड हुआ था। वहाँ उसने चीखपुकार सुनी थी।
पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था आरोपी
घटना क्रम को जानने कोतवाली पुलिस के दो एएसआई विष्णु को लेकर उसके गांव पहुँचे, विष्णु के बताए अनुसार जब पुलिस कर्मी घर की खिड़की से तथ्य जानने जुटे इसी बीच विष्णु पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, उसे खोजने गाँव के लोग भी दौड़े पर वह नदी पार कर भाग गया। वही एएसपी जगन्नाथ सिंह मरकाम के बताए अनुसार दूसरे दिन सूचना मिली कि विष्णु का शव गाँव मे घर के नजदीक मिला है।
परिजनों ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
वही मृतक विष्णु की पत्नी सेववती सैयाम ने कोतवाली पुलिस पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाते हुए दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है, सेववती बाई ने बताया कि वह मजदूरी करके अपना जीवन यापन करती है और उसके 3 बेटी और 1 बेटा है, बड़ी बेटी आरती बाई 10 वी, गायत्री बाई 6वी, प्रीति बाई 4वी,बेटा कृष्णा पहली कक्षा में पड़ता है, अब उनको कौन पालन पोषण करेगा पुलिस की प्रताड़ना से उनका पति मर गया है। परिजनों का कहना है जब तक कार्यवाही नही होती वे शव को गाँव नही ले जाएँगे।
ASP ने दो पुलिस कर्मियों को किया संस्पेंड
घटना क्रम की जानकारी मिलने के बाद डिंडोरी जिला चिकित्सालय में डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम, अध्यक्ष जिला पंचायत रुदेश परस्ते, गोंगपा नेता हरेंद्र सिंह मार्को पहुँचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। वही एडिशनल एसपी जगन्नाथ सिंह मरकाम ने दोनो एएसआई की लापरवाही मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के निर्देश दिये है।