होम / Sidhi: मोहनिया सड़क हादसे में मृतकों की संख्या पहुंची 15, घायलों की संख्या 61 से ज्यादा

Sidhi: मोहनिया सड़क हादसे में मृतकों की संख्या पहुंची 15, घायलों की संख्या 61 से ज्यादा

• LAST UPDATED : February 25, 2023

सीधी: सीधी मोहनिया सड़क हादसा में नया अपडेट आया है। जिसमें मृतकों की संख्या पहुंची 15 घायलों की संख्या-61 से ज्यादा बताई जा रही है ज्ञात हो कि यह सड़क हादसा उस समय हुआ जब सतना से शबरी माता जयंती समारोह मना कर सीधी के यात्री लौट रहें थे।

  • 2 बसे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर 20 फीट नीचे खाई में गिरी
  • मृतकों में 11 पुरुष व 4 महिलाएं शामिल

2 बसे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर 20 फीट नीचे खाई में गिरी
तीनों बस मोहनिया टनल के पास खड़ी थी जहां प्रशासन द्वारा बस में सवार यात्रियों के लिए लंच पैकेट व पानी वितरण किया जा रहा था। तभी रीवा तरफ से आए सीमेंट से भरे ट्रक ने अनियंत्रित हालत में तेज गति से खड़ी तीनों बसों में बारी-बारी से टक्कर मारा जिससे 2 बसे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी जबकि एक बस मुख्य सड़क पर ही पलट गई। साथ ही इस दुर्घटना के दौरान एक मारुति कार व एक मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हुई है।

मृतकों में 11 पुरुष व 4 महिलाएं शामिल
घटना के संबंध में आपको बता दें कि यह वहीं चुरहट क्षेत्र है जहां विगत 1 साल पहले यात्रियों से भरी 54 सीटर बस यूपी कैनाल में समा गई थी। जिससे मौके पर सभी लोगों की मौत हो गई थी यह दूसरा बड़ा सड़क हादसा है जहां 15 लोगों की मौत हुई है लेकिन मौत के आंकड़े और बढ़ने के आसार हैं और 62 से अधिक लोग गंभीर घायल हैं जिन्हें रीवा जीएम एच, जिला चिकित्सालय सीधी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट में भर्ती कराया गया है

जहां उपचार जारी है मृतकों में 11 पुरुष व 4 महिलाएं शामिल होने की सूचना है जिस ट्रक को अनियंत्रित होकर टकराने की वजह से यह हादसा हुआ है उस ट्रक का ड्राइवर उसके संबंध में किसी को कोई सूचना नहीं है।