होम / Crime: क्राइम ब्रांच और गिजौर्रा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

Crime: क्राइम ब्रांच और गिजौर्रा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

• LAST UPDATED : February 25, 2023

मध्यप्रदेश: ग्वालियर क्राइम ब्रांच और अनुविभाग की गिजौर्रा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 14 ग्राम स्मैक मिली है। साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है। ज़ब्त की गई स्मैक की कीमत एक लाख चालीस हज़ार रुपय आंकी गई है। जिसे तस्कर लाकर बेचता था। युवक शिवपुरी जिले का निवासी बताया गया है। पुलिस उससे सख़्ती के साथ पूछताछ कर रही है, ताकि पूरे सिंडिकेट के बारे में पता लग सके।

  • बाइक पर सवार था आरोपी
  • तलाशी लेने पर पैंट की जेब से मिली स्मैक
  • कुल 14 ग्राम पाई गई स्मैक

बाइक पर सवार था आरोपी

जानकारी के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार एवं थाना प्रभारी गिजौर्रा उपनिरीक्षक सुमित सुमन के द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना गिजौर्रा पुलिस की संयुक्त टीम को थाना गिजौर्रा क्षेत्रान्तर्गत भगेह रोड धमनिका तिराहा के पास वाहन चैकिंग हेतु भेजा गया। वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक बाइक सवार व्यक्ति पिछोर की तरफ से आता दिखा।

तलाशी लेने पर पैंट की जेब से मिली स्मैक

पुलिस की चैकिंग देखकर बाइक सवार व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया लेकिन सर्तक खड़ी पुलिस टीम द्वारा उसे घेरकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम करई थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया। पकड़े गये संदिग्ध की तलाशी लेने पर उसके पैंट की जेब से एक पॉलीथिन मिली जिसमें स्मैक रखी हुई पाई गई। पकड़े गये संदिग्ध की शर्ट की जेब से 230 रूपये मिले।

कुल 14 ग्राम पाई गई स्मैक

स्मैक की तौल कराने पर कुल 14 ग्राम स्मैक पाई गई। स्मैक के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि प्राइवेट बस स्टेण्ड डबरा से अज्ञात व्यक्ति से स्मैक लेकर आया है। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये तस्कर के पास से कुल 14 ग्राम स्मैक, एक बाइक तथा 230 रूपये नगद जप्त किये गये। पकड़े गये तस्कर के खिलाफ थाना गिजौर्रा में अप.क्र 17/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उनसे स्मैक के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।

Tags: