Bhim Army: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ भिम आर्मी ने मुर्दाबाद के नारे लगाए। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उधर टीकमगढ़ में रामकथा करने में व्यस्त थे। वहीं दूसरी ओर भीम आर्मी ने उनके गांव पहुंचकर उनके खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में गढ़ा गांव पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। भीम आर्मी ने रैली निकालकर धीरेंद्र शास्त्री मुर्दाबाद के नारे लगाए। बता दें कि ये सारा मामला 11 फरवरी को धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग द्वारा की गई गाली गलौच की घटना से जुड़ा हुआ है।
जानकारी मिली है कि भीम आर्मी ने रैली के दौरान पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें मदद करने का भी दिलासा दिया। भीम आर्मी आरोपी शालिग्राम गर्ग को जल्द गिरफ्तार करने की भिम सेना का साफ तौर पर कहना है कि अगर गिरफ्तारी नहीं की गई। तो आने वाले दिनों में आंदोलन और विशाल रूप लेगा। इसकी प्लानिंग की जा रही है। हालांकि अपने भाई के ऊपर लगे आरोपों पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि ‘वे गलत के साथ नहीं है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा था कि ‘जो करेगा सो भरेगा।
ये भी पढ़े : सोनिया गांधी लेगीस रिटायर? बोलीं- भारत जोड़ो यात्रा मेरी राजनीतिक पारी का अंतिम पड़ाव