MP:(Assembly Updates )आज से शुरू हो रहा बजट सत्र पूरे एक महीने (27 मार्च ) तक चलेगा। शिवराज सरकार के कार्यकाल का ये आखिरी बजट है। राज्यपाल ने 15वीं विधानसभा का संबोधन किया उन्होने कहा कि मुक्षे अंतिम बजट को संबोधित करते हुए खुशी हो रही है। उन्होने अपने अभिभाषण की शुरुआत प्रधानमंत्री के सराहना से कि कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अमृत महोत्सव में स्वर्णिम, आत्मनिर्भर भारत बनाने की एक यात्रा शुरू हो गई है मध्यप्रदेश कदम से कदम मिलाकर पीएम मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए हर संभव योगदान दे रहा है।
राज्यपाल का अभिभाषण
- हमें जी-20 में 8 बैठकों की मेजबानी मिली है। एमपी की छवि पूरी दुनिया में बदल रही है।
- प्रधानमंत्री के कार्यकाल में पेसा कानून लागू हो गया है। 15 नवंबर 2022 की तारीख इतिहास के पन्नो में अमर हो गई। इस कानून से जनजातीय भाइयों को जल, जंगल, जमीन से जुडे़ अधिकारों में बल मिला है। रानी कमलापति और टंट्या भील के नाम पर रेलवे स्टेशन बनाया गया जो कि सरकार की ओर से इन नायकों के चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि है।
- 3 सालो में 17500 करोड़ से अधिक की लागत के मार्ग बनाए गए है। सरकार द्वारा बनाई गई अटल टनल, नर्मदा-विंध्य एक्सप्रेस-वे मध्यप्रदेश के उत्थान के पथ साबित होंगे। हवाई अड्डों के निर्माण से आम आदमी के हवाई यात्रा के साकार होंगे।
- सिंचाई क्षमता को लगातार विकसित किया जा रहा है।
- संत रविदास महाराज का स्मारक बनाने का निर्णय लिया गया है।
- सरकार सीएम लाडली बहना योजना ला रही है।
- इस्लाम नगर का नाम जगदीशपुर किए जाने से पुराना गौरव वापस लौट आया है। तीर्थ दर्शन योजना पुनः प्रारम्भ कर दी गई है।
- इंदौर स्वच्छता में देश का नम्बर 1 शहर है। स्मार्ट सिटी परियोजना के क्रियान्वयन में टॉप 10 स्टेट में एमपी में शामिल है। प्रदेश के जन-जन का सहयोग, स्नेह, जनभागीदारी है।
- सरकार माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने नक्सलियों को मार गिराने का काम किया है।
ये भी पढ़े- https://indianewsmp.com/madhya-pradesh/paperless-budget-session-of-madhya-pradesh-from-today-mlas-will-get-tablets/