होम / चुनावी साल में महिला मतदाताओं को लुभाने में लगी पार्टियां, जाने किसने क्या किया एलान

चुनावी साल में महिला मतदाताओं को लुभाने में लगी पार्टियां, जाने किसने क्या किया एलान

• LAST UPDATED : March 1, 2023

मध्यप्रदेश: इस साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है। जिसकी तैयारी काफी तेज हो गयी है। आज विधानसभा में शिवराज सरकार के कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया गया। जिसमें महिलाओं का खास ख्याल रखा गया है। आज के इस बजट में महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना लाने का फैसला लिया गया है। इस योजना के तहत 23 से 60 साल के बीच आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आने वाली विवाहित महिलाओं को हर महीने सरकार द्वारा एक हजार रुपए का आर्थिक सहायता दिया जाएगा। वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी अपने सोशल मीडिया के माध्यम से महिलाओं के लिए एक नयी योजना लाने की घोषणा कर दी है।

  • कांग्रेस पार्टी का नया दांव
  • मुख्यमंत्री आवास में हुई विधायक दल की बैठक
  • सीएम के जन्मदिवस पर महिलाओं का बड़ा सम्मेलन

कांग्रेस पार्टी का नया दांव

भाजपा सरकार द्वारा आज ही बजट पेश किया गया है। इस बजट में सरकार ने महिलाओं के लिए नयी योजना लाने (लाड़ली बहना योजना) की घोषणा की है। लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस ने एक नया दांव खेला है। कांग्रेस पार्टी ने भी अपने सोशल मीडिया के माध्यम से मध्यप्रदेश की महिलाओं को हर महीने डेढ़ हजार रुपए देने का ऐलान कर दिया है। वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस के इस ऐलान के बाद एक नई बहस छिड़ गई है। कांग्रेस के इस ऐलान पर तंज कसते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि ना नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी।

मुख्यमंत्री आवास में हुई विधायक दल की बैठक

मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी विधायक दल की बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने अपने विधायकों से विकास यात्रा के बारे में पूछे और लायी गयी नई योजना पर शिध्रता से काम करने को कहा गया। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया और मैदान में सकारात्मक आक्रमकता के साथ काम करें, जिससे हम गरीब कल्याण और विकास के कामों को जनता के बीच तत्परता के साथ ले जा सकें। हमने समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए जन कल्याण के अनगिनत काम किये है, इसलिए हमारे अस्त्र-शस्त्रों की कमी नही है।

सीएम के जन्मदिवस पर महिलाओं का बड़ा सम्मेलन

5 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिवस पर जम्बूरी मैदान, भोपाल में महिलाओं के लिए बड़ा सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री के जन्मदिवस के दिन से (5मार्च) लाड़ली बहना योजना को लॉन्च किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने लाडली बहना योजना को जनकल्याण का क्रांतिकारी कदम बताया है।

ये भी पढ़े-https://indianewsmp.com/madhya-pradesh/mp-vidhansabha-updates-finance-minister-presented-the-budget-know-who-got-what/