धार: बता दें कि 3 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नगर पालिका पीथमपुर में नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरु किया जाएगा। पूर्व धार जिला अध्यक्ष बाल मुकुंद गौतम ने कमलनाथ के दौरे से पहले हेलीपेड व सभा स्थल का निरीक्षण किया है। साथ ही साथ समारोह स्थल में बैठक व्यवस्था को लेकर कुछ निर्देश दिया है।
प्रदेश कांग्रेस सचिव कुलदीप सिंह बुंदेला ने बताया कि पूर्व सीएम कमलनाथ परिषद के प्रथम सम्मेलन में शामिल होंगे। उन्होने यह भी कहा कि भाजपा की 5 साल की परिषद को जनता ने पीथमपुर में नकारा था। इसका परिणाम है कि पीथमपुर जैसे एशिया के सबसे बड़े इंडस्ट्री एरिया में कांग्रेस की बहुमत वाली नगर परिषद चुनी गयी है।
बता दें कि इस दौरे के दौरान कमलनाथ उद्योग जगत के उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को भी सुनेंगे। उनके आगमन से पहले हेलीपेड एरिया से लेकर समारोह स्थल तक के करीब 1 किलोमीटर की सड़क को स्वागत बेनरों से सजाया गया है।
ये भी पढ़े- https://indianewsmp.com/madhya-pradesh/lokayukta-caught-property-tax-officer-red-handed-taking-bribe/