Bandhavgarh National Park: बता दें कि उमरिया के बांधवगढ राष्ट्रीय उद्दान के खितौली परिक्षेत्र से एक ख़बर आई है। जिसमें कहा जा रहा है कि 18 माह के बाघिन शावक की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। बताया जा रहा है कि मृत बाघिन डोभा बीट के कक्ष कमांक आरएफ़ 374 राजस्व क्षेत्र लमनहाहार में मृत अवस्था मे मिली है।
बता दें घटना के पता चलते हीं राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की गाईलाईन अनुसार क्षेत्र की घेराबन्दी कर क्षेत्र में डॉग स्काड द्वारा सघन निरीक्षण किया गया है। जिसमें घटना स्थल के नजदीक में कई जगहों पर ब्लड देखने को मिला है। सूत्रों की माने तो गुरुवार की सुबह गश्ती दल घटना स्थल के करींब गश्ती कर रहा था,तभीउन्हें मृत अवस्था मे बाघिन मिली है।
पार्क के अधिकारियों की माने तो आवश्यक कार्यवाही के बाद वन्य प्राणी चिकित्सक,एनटीसीए प्रतिनिधि के समक्ष गुरुवार की शाम मृत बाघिन शावक का पीएम आदि कर अंतिम संस्कार कर दिया गया है।