मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वो अपने प्रशंसकों को कहते नजर आ रहें है कि व्यक्ति के जीवन में जन्मदिन महत्वपूर्ण दिन होता है। यह महत्वपूर्ण दिन जनता, समाज और सरकार की सेवा में लगे इसलिए मैंने तय किया है कि मैं अपना जन्मदिन नहीं मनाऊंगा। मैं उस दिन सरकारी काम करूंगा।
बता दें कि 6 मार्च यानी कि मुख्यमंत्री के जन्मदिवस के मौके पर भोपाल के जंबूरी मैदान में बड़े कार्यक्रम आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेशभर से करीब एक लाख महिलाओं को आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री खुद इस कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं।
जारी किए गए वीडियो मुख्यमंत्री ने ये साफ कहा है कि अगर आप सच में अगर हमसे प्यार करते हैं तो मेरे जन्मदिन के मौके पर एक पेड़ लगाएं या किसी गरीब की सहायता करें। ये मेरे लिए सबसे बड़ी शुभकामना होगी। साथ ही साथ उन्होने यह भी कहा कि मरे जन्मदिन पर कृप्या करके होर्डिंग न लगाएं और किसी तरह की कोई औपचारिकता न करें।
ये भी पढ़े- https://indianewsmp.com/madhya-pradesh/giriraj-singh-gave-a-big-statement-on-rahul-gandhi/