ग्वालियर। (Madhav National Park): आज शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क को एक बड़ी सौगत मिल रही हैं। जिसके चलते 26 सालों बाद आज नेशनल पार्क में टाइगर की दहाड़ सुनाई देगी। पन्ना, बांधवगढ़ और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से लाकर टाइगर को बसाया जाएगा।
दो मादा बाघ को बांधवगढ़, पन्ना टाइगर रिजर्व और नर बाघ को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से रेस्क्यू कर लाया जा रहा है। जिसके चलते आज 10 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बाघों को माधव नेशनल पार्क में छोड़ेंगे। इसी कड़ी में आज 26 साल बाद टाइगर की दहाड़ सुनाई देगी।
राजमाता विजयराजे सिंधिया एयरपोर्ट से सीएम शिवराज सिंह चौहान लगभग 2:00 बजे माधव नेशनल पार्क पहुंचेंगे। सीएम और केंद्रीय मंत्री सिंधिया हेलीकॉप्टर से सीधे माधव नेशनल पार्क के अंदर उतरेंगे। साथ ही टाइगर मित्रों से भी संवाद करेंगे।
पिता को याद करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘शिवपुरी और मध्य प्रदेश के लिए कल का दिन ऐतिहासिक है। मैं समस्त प्रदेशवासियों को सहभागी बनने का आग्रह करता हूं. माधव नेशनल पार्क में बाघों का पुनर्स्थापन, मेरे पिता श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उनके सपनों को साकार करने के साक्षी बनें।
यह भी पढ़े: आज से मध्यप्रदेश में होंगा महिला खेल का आयोजन, होगी फेंसिंग और महिला हॉकी प्रतियोगिता