होम / हरदा: परीक्षा के 2 दिन पहले बदला गया सिलेबस, छात्रों ने जताया विरोध

हरदा: परीक्षा के 2 दिन पहले बदला गया सिलेबस, छात्रों ने जताया विरोध

• LAST UPDATED : March 11, 2023

मध्यप्रदेश के हरदा जिले से एक ख़बर आई है। कहा जा रहा है कि शहर के निजी स्कूल के विद्यार्थियों और छात्र संघ के द्वारा धरना प्रदर्शन कर स्कूल के खिलाफ नारेबाजी की गई है। दरअसल विद्यार्थीयों का कहना था कि परीक्षा के 2 दिन पहले उनका सिलेबस बदला जा रहा है। जिसके कारण उन्हे कम समय में परीक्षा की तैयारी करने में दिक्कत हो रही है। उन्होने बताया कि सीबीएसई पैटर्न के मुताबिक कक्षा 12वीं के अंतर्गत फिजिकल एजुकेशन का पेपर होना था। जिसे परीक्षा के 2 दिन पहले बदल दिया गया है। जिससे उन्हे परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।

  • स्कूल प्रबंधन ने किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल
  • जिला शिक्षा अधिकारी ने दिया बयान

स्कूल प्रबंधन ने किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल

प्रदर्शन कर रहे छात्र और परिजनों का यह भी कहना था कि जब उन्होने इस बात का विरोध किया तो स्कूल प्रबंधन द्वारा बदसलूकी भी किया गया है। उन्होने परिजनों के साथ अभद्र भाषा एवं व्यवहार प्रयोग किया है। प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे छात्रों का कहना है कि अगर किसी भी विषय में नंबर कम आए या कोई छात्र फेल होता है तो इसकी जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की मानी जाएगी।

जिला शिक्षा अधिकारी ने दिया बयान

इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। एक समिति बनाकर जांच के लिए अग्रसर कर दिया गया है। बच्चों के कथन के आधार पर संपूर्ण जांच कराई जाएगी। साथ ही साथ बच्चों का एक्स्ट्रा क्लास देकर गवर्नमेंट टीचर की मौजूदगी में तैयारी भी करवाई जाएगी।

ये भी पढ़े- मध्य प्रदेश में OLA-UBER के राइड कैंसिल करने पर लगेगा इतना जुर्माना?