होम / श्योपुर: रंगपंचमी पर श्योपुर में बरसा विकास का रंग, सीएम ने दिये कई सौगात

श्योपुर: रंगपंचमी पर श्योपुर में बरसा विकास का रंग, सीएम ने दिये कई सौगात

• LAST UPDATED : March 12, 2023

श्योपुर: बता दें किे आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन श्योपुर की जेदा मंडी परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां पहुंच कर उन्होने श्योपुर निवासियों को अनेको सौगात दिए है। उन्होने श्योपुर के नागदा में बनने बाले मेडिकल कॉलेज की नींव रखते हुए मुझरी डेम निर्माण का शिलान्यास किया है।

  • डबल इंजन सरकार की जयकार
  • किसे क्या मिला

डबल इंजन सरकार की जयकार

बता दें कि इस कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री ने केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन वाली भाजपा की सरकार द्वारा श्योपुर के विकास कार्यो को लगातार नई ऊंचाइयों तक पहुचाने का जनता को वादा किया है। उन्होने मंच से अपने संबोधन में पूछा कि जितने विकास के काम भाजपा सरकार ने किए हैं। उतने कांग्रेस सरकार ने किया था क्या। बाद में उन्होने भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार आपके लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है।

किसे क्या मिला

  • मुख्यमंत्री ने 35 गावो के किसानों की खेती के लिए बनाई गई चम्बल सूक्ष्म सिचाई योजना का लोकार्पण करते हुए किसानों को बड़ी सौगात दी है।
  • साथ ही साथ देश में रहने बाले आदिवासी सहरिया समाज के लोगो के रोजगार के लिए श्योपुर से दुधारू पशु योजना की भी शुरूआत कीया है।
  • इसके अलावा सीएम ने बडौदा में छात्र छात्राओं की परेशानी को लेकर मंच से बडौदा में सरकारी कॉलेज खोलने की बड़ी घोषणा की है।
  • उन्होने कुनो नदी पर सिचाई को लेकर 6 बांधो को बनाये जाने की बड़ी घोषणा के साथ मंच से जल संसाधन विभाग के अफसरो को जल्द से जल्द सर्वे करते हुए सरकार को रिपोर्ट देने के आदेश भी दिया है।
  • इतना ही नहीं उन्होने श्योपुर में लाडली बहना योजना के लिए कलेक्टर को गांव में शिविर लगाकर बहनो के फार्म लेने का भी आदेश दिया है।

ये भी पढ़े- इंदौर में निकल रही गेर, होलकर शासनकाल से मनाया जा रहा ये पर्व