होम / SC से भोपाल त्रासदी के पीड़ितों को झटका, मुआवजा बढ़ाने की मांग खारिज

SC से भोपाल त्रासदी के पीड़ितों को झटका, मुआवजा बढ़ाने की मांग खारिज

• LAST UPDATED : March 14, 2023

Bhopal Gas Tragedy: 1984 के भोपाल गैस त्रासदी में पीड़ितों के लिए मुआवजे मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला दे दिया है। जिसके चलते गैस त्रासदी पीड़ितों का मुआवजा बढ़ाने की केंद्र की क्यूरेटिव याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है।

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

सुप्रीम कोर्ट का कहना हे कि मुआवजा काफी था। अगर सरकार को ज्यादा मुआवजा जरूरी लगता है तो खुद देना चाहिए था। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र को इस मामले में पहले आना चाहिए था न कि तीन दशक के बाद। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पीड़ितों के लिए आरबीआई के पास पड़े 50 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल यूनियन ऑफ इंडिया द्वारा पीड़ितों के लंबित दावों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि 1984 के भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों के लिए यूनियन कार्बाइड कॉरपोरेशन की उत्तराधिकारी फर्मों से 7,400 करोड़ रुपये के अतिरिक्त मुआवजे की मांग को लेकर केंद्र ने क्यूरेटिव पिटीशन दायर की थी। वहीं, यूनियन कार्बाइड कॉरपोरेशन ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि वो 1989 में हुए समझौते के अलावा भोपाल गैस पीड़ितों को एक भी पैसा नहीं देगा। उल्लेखनीय है कि भोपाल गैस त्रासदी में 3,000 से अधिक लोग मारे गए थे और 1.02 लाख प्रभावित हुए थे।

यह भी पढ़े: महाकाल मंदिर के समारोह में तलवारबाजी कर घर लौटे युवक की हार्ट अटैक से मौत!

Connect With Us : Twitter Facebook