विदिशा: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के आनंदपुर के पास खेरखड़ी पठार में एक 7 साल का बच्चा के बोरवेल में गिर जाने की ख़बर मिली है। बच्चा का नाम लोकेश बतााय जा रहा है। लोकेश पीछले 8 घंटे से भी ज्यादा समय से बोरवेल में फसा है। हालांकि बच्चे को पाइप के द्वारा ऑक्सीजन भी भेजा जा रहा है। विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया है कि 45 फीट खोदने के बाद सुरंग बना कर बच्चे तक पहुंचा जाएगा। बता दें कि पुलिस और एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में लगी है।
जानकारी के अनुसार इस घटना के वक़्त लोकेश की दादी भी मौके पर मौजूद थी। उनका कहना है कि लोकेश उनके साथ खेत में आया था। हम सब खेत के काम में लगे थे। तभी अचानक खेत में बंदर आ गया। लोकेश उन्हें भगाने के लिए उनके पीछे दौड़ा तभी अचानक फसलों के बीच खेत में बोरवेल में गिर गया ।
बता दें कि लोकेश को बचाने के लिए खेतों में मशीनरी और प्रशासन की गाड़ियों का लगातार आवागमन है। जिससे किसानों के फसलों का नुकसान भी हुआ है। इस मामले में विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने कहा है कि जिन किसानों की फसलों को क्षति हुई है उन किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।
इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि विदिशा जिले की लटेरी तहसील के खेरखेड़ी गांव में 7 वर्षीय मासूम के बोरवेल में गिरने की घटना दु:खद है। मैंने स्थानीय प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, साथ ही साथ मैं उनके सतत संपर्क में हूं। रेस्क्यू टीम बच्चे को सुरक्षित बचाने हेतु प्रयासरत है। मासूम की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।
ये भी पढ़े- अखाड़े में आयी आम आदमी पार्टी…अरविंद केजरीवाल ने दिया कार्यकर्ताओं को प्यार