होम / दमोह: थाने में हुई शादी, पुलिस वाहन में पहुंचा दूल्हा…जानिए पूरा मामला

दमोह: थाने में हुई शादी, पुलिस वाहन में पहुंचा दूल्हा…जानिए पूरा मामला

• LAST UPDATED : March 14, 2023

मध्यप्रदेश के दमोह जिले के मगरोन थाना में हुई शादी इन दिनों चर्चा में है। बता दें कि ये शादी ना कोई मजाक है और ना ही कीसी भगोड़े दूल्हे की सजा। हालांकि इस शादी को दमोह के पुलिस अधीक्षक सहित दमोह पुलिस की दरियादिली का सबूत माना जा सकता है। दरअसल मगरोन थाना परिसर के सामने चाय का ठेला लगाने वाले चतरे अठिया ने पत्नी के स्वर्गवासी होने के बाद अपने दो बेटों और एक बेटी का लालन पालन अकेले ही किया था। लेकिन चाय की दुकान चला कर के गुजर बसर करने वाले एक पिता के सामने बेटी की शादी का बड़ा सवाल था।

शादी की तारीख नजदीक आने के चलते और कोई व्यवस्था ना होने के कारण उसने अपनी पीड़ा पुलिस अधिकारियों को बताई। जिसके बाद दमोह जिले की पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर एक सम्मानजनक राशि इकट्ठा कीया। साथ ही साथ उपहार में देने वाली सामग्री के साथ विवाह के लिए आवश्यक सुविधाएं भी जुटाई गई।

  • पुलिस थाने परिसर में सजा मंडप
  • पुलिस अधीक्षक भी हुए शामिल

पुलिस थाने परिसर में सजा मंडप

कहा जाता है कि जिसका कोई नहीं होता उसका उपर वाला होता है। ये शादी इस बात का सटीक उदाहरण है। बता दें कि शादी का मंडप भी पुलिस थाना परिसर में लगाया गया। इतना ही नहीं बल्कि दूल्हे को लाने के लिए पुलिस वाहन का प्रयोग किया गया। दूलहे को इसी पुलिस वाहन से मंडप तक लाया गया।

पुलिस अधीक्षक भी हुए शामिल

बता दें कि इस शादी में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ना केवल उपहार दिए बल्कि वहां पहुंच कर वर-वधु को सुखद जीवन का आशीर्वाद भी दिया है। इस अनोखी शादी की तस्वीर ने समाज के लोगों को बड़ा संदेश दिया है।

ये भी पढ़े- 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 7 साल का बच्चा, रेस्क्यू में लगी है एनडीआरएफ