छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से ख़बर आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि वन विभाग के मजदूरों ने पैसे नहीं मिलने से परेशान होकर कलेक्ट्रेट परिसर में अपना बोरिया बिस्तर डाल दिया है। वन विभाग में अन्य ज़िलों से मज़दूरी करने आए मज़दूर मेहनताना राशि नही मिलने से परेशान हैं। वो अब अपनी राशि की मांग को लेकर आला अधिकारियों के पास पहुंचे हैं।
आपको बता दें कि परेशान मजदूर पिछले 24 घंटो से कलेक्ट्रेट परिसर में बैठे हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी बातों को नही सुना जाएगा तब तक वो यहीं बैठे रहेंगे। उनहे मेहनताना नही मिलसे से उनकी रोजमर्रा की जिन्दगी काफी प्रभावित हुई है।
छिंदवाड़ा कलेक्टर ने तहसीलदार को सारे मामले में जांच कर निराकरण करने के निर्देश हैं । साथ ही साथ तहसीलदार सभी मज़दूरों का आधार एवं सारे दस्तावेज़ो के मिलान के बाद भुगतान कराने की बात कह रहे हैं ।
ये भी पढ़े- रिश्वतखोर पर लोकायुक्त का शिकंजा, 6 सदस्यीय टीम ने की छापेमारी