बालाघाट: मध्यप्रदेश के बालाघाट से एक मामला सामने आया है। जिसमें बताया जा रहा है कि हत्या के आरोप मे एक ही परिवार के 4 सदस्यो को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। साथ ही साथ 4-4 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है। आरोपीयों में परिवार के पति-पत्नी, पुत्र और भाई शामिल हैं।
इस सम्बद्ध मे विमल सिंह, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने बताया कि घटना 10 फरवरी 2021 की है जब ग्राम बगदरा निवासी पुत्र रामगोपाल अपने सचिव पिता बसंत के साथ अपने खेत में ट्रेक्टर से जुताई कर रहे थे। तभी आरोपी गणेश, भाई रमेश एवं पत्नी कलाबाई व पुत्र रवि नगपुरे आये थे। जिसके बाद खेत में ट्रेक्टर से जुताई करवाने को लेकर आरोपियो ने लाठी और कुल्हाड़ी से सचिव बसंत पर हमला कर दिया। इस हमले में सचिव बसंत काफी गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल मे कुछ ही देर मे मौत हो गई थी।
बालाघाट जिला न्यायालय के प्रधान सत्र न्यायाधीश दिनेशचंद्र थपलियाल की न्यायालय ने ग्रामीण थाना नवेंगांव के ग्राम बगदरा में हुए जमीनी विवाद के चलते सचिव बसंत की हत्या के आरोप मे ये फैसला दिया है।
ये भी पढ़े- आदिवासी युवती की बलात्कार के बाद हत्या, परिजन और पुलिस के बीच संघर्ष में एक आदिवासी की मौत