होम / ब्रेकिंग भोपाल..बैरागढ़ में मिला H3N2 का पहला मामला

ब्रेकिंग भोपाल..बैरागढ़ में मिला H3N2 का पहला मामला

• LAST UPDATED : March 16, 2023

अभी देश कोरोना के कहर से निकल भी नहीं पाया था। इससे पहले देंश भर में एक नई वायरस ने दस्तक दिया है। देश में H3N2 से संक्रमित लोगों की संख्या लगभग 100 तक पहुंच गई है। वहीं मरने वालों की संख्या अबतक 2 बतायी जा रही है। आपको बता दें कि आज प्रदेश में H3N2 का पहला मामला सामने आया है। ये मामला राजधानी भोपाल के बैरागढ़ का बताया गया है। हालांकि युवक की हालत अभी ठीक बतायी जा रही है। साथ ही साथ उसका इलाज भी घर पर ही किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि, युवक की कोई ट्रैवल – कॉन्ट्रैक्ट – हिस्ट्री नहीं है। ऐसे में ये जानना जरुरी है कि आखिर युवक वायरस को कॉन्ट्रैक्ट में कैसे आया।

  • H3N2 के पहचान
  • H3N2 का उपाय

H3N2 के पहचान

ऐसी कोई बीमारी नहीं है जिसका हमें लक्ष्ण देखने को नही मिलता है। जब हम बीमार होते है तो शरीर में कुछ ना कुछ बदलाव जरुर आता है। अगर हम उस लक्ष्ण पर ध्यान दें तो शायद हम जल्दी ठीक हो सकते हैं। H3N2 के भी कुछ लक्ष्ण है जिसे जानना हमारे लिए जरुरी है। जैसे की खांसी, नाक बहना या नाक बंद होना, गला खराब होना, सिर दर्द, शारीर दर्द, बुखार, ठंड लगना, थकान, दस्त, उल्टी करना और भी कई अलग-अलग लक्ष्ण पाए जातें है। हालांकि ये लक्ष्ण और बीमारीयों में भी देखने को मिलता है। लेकिन इसका समय पर जांच कराना जरुरी है।

H3N2 का उपाय

इस वायरस में काफी मामूली लक्ष्ण पाया जाता है। इसलिए इसका समय पर जांच और इलाज दोनो हीं जरुरी है। लैब में टेस्ट कराने के बाद आपको दूसरों के कॉन्ट्रैक्ट से दूर होना भी चाहिए। साथ ही साथ अपने डॅाक्टर के कॉन्ट्रैक्ट भी रहना जरुरी है।