होम / “ATS की चार्जशीट में PFI का देश के खिलाफ साजिश का बड़ा खुलासा”, देश को इस्लामिक कंट्री बनाने की थी तैयारी!

“ATS की चार्जशीट में PFI का देश के खिलाफ साजिश का बड़ा खुलासा”, देश को इस्लामिक कंट्री बनाने की थी तैयारी!

• LAST UPDATED : March 21, 2023

Big disclosure of PFI in ATS charge sheet: मध्यप्रदेश के राजधानी से PFI केस से सबंधित एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके चलते ATS ने इस मामले में पहली चार्जशीट पेश की है। इसी कड़ी में चार्जशीट में देश के खिलाफ कि जा रही साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है। 

  • ATS ने मामले में पेश की पहली चार्जशीट
  • चार्जशीट में देश के खिलाफ साजिश का खुलासा 
  • PFI के 22 सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट पेश
  • अभी भी 100 से ज्यादा PFI सदस्य  ATS की रडार पर

मध्य प्रदेश में फैले पीएफआई के नेटवर्क पर एटीएस ने पिछले कई दिनों से नजर रख रही थी। जिसके चलते एटीएस ने बड़ी कार्रवाई भी की है। इसी के चलते एटीएस ने PFI के 22 सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट पेश की है।

ये भी पढ़ें:‘उमा भारती के बाद अब कैलाश खैर ने किया धीरेंद्र शास्त्री के दावे का समर्थन’, जानिए क्या कहा?

देश के खिलाफ बड़ी साजिश का खुलासा 

बता दें कि ATS ने अपनी चार्जशिट में देश के खिलाफ होने वाली बड़ी साजिश का खुलासा किया है।
ATS के पांच हजार के पन्नों की चार्जशिट में बताया है कि देश को 2045 तक इस्लामिक कंट्री बनाने की तैयारीयां की जा रही थी।

100 से ज्यादा PFI सदस्य ATS की रडार पर

गिरफ्तार किये गए सभी आरोपीयों पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप है। बता दें कि इनकी गिरफ्तारी के 174 दिन बाद चार्जशीट पेश की गई है। जिसमें अभी भी 100 से ज्यादा  PFI सदस्य  ATS की रडार पर है।
ये भी पढ़ें:मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती का बड़ा बयान, कहा- “देश हिंदू राष्ट्र न होता तो अखिलेश यादव और ममता बनर्जी नमाज पढ़…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox