होम / Ujjain: महाकाल के श्रद्धालुओं के साथ हुई लूट, मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Ujjain: महाकाल के श्रद्धालुओं के साथ हुई लूट, मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

• LAST UPDATED : March 21, 2023

उज्जैन: (Loot with devotees) इंदौर गेट पर होटल में महाकाल के श्रद्धालुओं के साथ लूट हुई जिसके बाद पुलिस ने लूट के तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद धरमबलडा से पकड़ा। बता दे उज्जैन के थाना महाकाल क्षेत्र में 2 दिन पहले लूट की एक वारदात सामने आई थी। घटना इंदौर गेट पर होटल कलश की है। यहां तीन बदमाशों ने चाकू वा कट्टे की नोक पर होटल में ठहरे श्रद्धालुओं से लूट की थी। वारदात में सोने की अंगूठी, चेन व ₹20000 नगद लूटे गए थे।

  • चाकू वा कट्टे की नोक पर होटल में ठहरे श्रद्धालुओं से की थी लूट
  • लूटे गए थे सोने की अंगूठी, चेन व ₹20000 नगद

आरोपी उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती

पुलिस को आरोपियों की तलाश थी । पुलिस को जानकारी लगी कि बड़नगर रोड पर धर्मबलडा के पास 3 लोग एक कार को धका रहे हैं । जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी भागने लगे। इस दौरान मुठभेड़ हुई जिसके बाद तीनों लोगों को पकड़ा गया । हालांकि तीनों आरोपी घायल हुए हैं। जिन्होंने लूट की वारदात कबूली है। आरोपियों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

तीनों को रिमांड पर लेकर पुलिस पुरे वारदात की करेगी जांच

तीनों के नाम आरिफ, तौफीक व एहसान है। उपचार के बाद पुलिस तीनों को रिमांड पर लेगी और वारदात में कौन-कौन शामिल है। कैसे वारदात को अंजाम दिया। इस बात का पता लगाया जाएगा। इसके साथ ही माल भी बरामद किया जाएगा।