होम / MP: अंजनी माता मंदिर में प्रतिमा की आंखों से गिर रहे आंसू , मां के मंदिर में लगी भक्तों की भीड़

MP: अंजनी माता मंदिर में प्रतिमा की आंखों से गिर रहे आंसू , मां के मंदिर में लगी भक्तों की भीड़

• LAST UPDATED : March 21, 2023

दमोह : दमोह जिले से नवरात्र के पहले एक खबर सामने आई है। जिसमें अंजनी माता के मंदिर में विराजमान मां अंजनी की प्रतिमा की एक आंख से आंसू निकल रहे हैं। मंगलवार की सुबह पहुंचे एक भक्त को माता की आंखों से आंसू निकलने की जानकारी लगी, तो उसके द्वारा अपने भाई को इस घटना से अवगत कराया गया।

  • नवरात्र के पहले मां के मंदिर में लगी भक्तों की भीड़
  • आंसू निकलने की खबर फैलते ही लगी भक्तों की भीड़

चमत्कार को देखने के लिए पहुंच रहे हैं भक्त

धीरे-धीरे यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। अब यहां पर भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है और नवरात्र के पहले लोग अंजनी माता के इस चमत्कार को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। दरअसल दमोह जिले के हटा विकासखंड अंतर्गत ग्राम लोहारी से 2 किलोमीटर दूर एवं दमोह जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर यह मंदिर खेत में बना हुआ है और स्थानीय लोगों के अनुसार कई साल पुराना भी है।

भगवान हनुमान की मां अंजनी माता के नाम पर बना है मंदिर

यह मंदिर भगवान हनुमान की मां अंजनी माता के नाम पर बना है जहां पर समय-समय पर भक्तों का आना जाना होता है। लेकिन सुबह सवेरे जब अंजनी माता की एक आंख से आंसू गिरने की घटना सुनने को मिली तो लोगों का यहां पर जमावड़ा लगा हुआ है। बड़ी तादाद में भक्त यहां पहुंच करके आस्था के फूल चढ़ा रहे हैं। तो वहीं कई लोग अपनी मनौती मांग रहे हैं