मध्यप्रदेश: जैसीनगर थाना अंतर्गत ग्राम कटंगी से एक दुखद हादसा सामने आया है जहां करंट की चपेट में आने से रिश्ते की दादी और उसकी नातिन की मौत हो गई। जानकारी अनुसार बीते दिन कटंगी गांव निवासी दीपा पटेल उम्र 40 साल और अंजू पटेल उम्र 12 साल दोनों खेत पर थी तभी अचानक बारिश आ गई दोनों वहां से भागते हुए आ रही थी खेत की फेंसिंग तार को पार कर रही थी इसी दौरान तार में करंट होने की वजह से दीपा चपेट में आ गई और अपनी दादी को बचाते समय अंजो भी करंट की चपेट में आ गई।
जांच के दौरान डॉक्टरों ने दोनों को किया मृत घोषित
जानकारी लगते ही परिजन दोनों को लेकर बिलहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सागर रेफर कर दिया जहां जांच के दौरान डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया शव
जैसीनगर थाना प्रभारी शिवम दुबे ने बताया कि जिला अस्पताल में दोनों शवों का पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है, करंट कैसे लगा यह जांच उपरांत सामने आएगा, मर्ग डायरी प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी है।