होम / विधायकों को नहीं है जनता की चिंता ! तय वक्त से 7 दिन पहले ही स्थगित हुआ बजट सत्र

विधायकों को नहीं है जनता की चिंता ! तय वक्त से 7 दिन पहले ही स्थगित हुआ बजट सत्र

• LAST UPDATED : March 22, 2023
MP Budget Session 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा में 27 फरवरी से बजट सत्र शुरू हुआ था। जो 7 दिन पहले ही स्थगित हो गया। जो की साफ जाहिर करता है कि प्रदेश के विधायकों को जनता की कोई चिंता नहीं है। सत्र के दौरान 13 बैठके होनी थी जिसमें से सिर्फ 12 ही हो सकीं।
  • 7दिन पहले ही स्थगित हुआ बजट सत्र
  • विधायकों को नहीं है जनता की चिंता

मध्य प्रदेश की लगभग साढ़े आठ करोड़ जनता के लिए विधायकों के पास जनता के लिए समय नहीं है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण एक दिन पहले यानि मंगलवार को स्थगित हुए विधानसभा सत्र को देखकर लगाया जा सकता है।

27 फरवरी से 27 मार्च तक चलना था सत्र

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चौथे कार्यकाल का यह अंतिम विधानसभा बजट सत्र था। सत्र 27 फरवरी से 27 मार्च तक चलना था। सत्र की निर्धारित अवधि 29 दिन की थी। सत्र के दौरान मध्यप्रदेश के विकास हित में 13 बैठकें आयोजित होना थी। लेकिन 27 मार्च तक चलने वाला विधानसभा सत्र सात दिन पहले यानि 21 मार्च को स्थगित हो गया।

12 बैठकें ही आयोजित हो सकीं

महज 44 घंटे 57 मिनट ही चर्चा हो पाई। सदन की शुरुआत 27 फरवरी से हुई थी। सत्र की निर्धारित अवधि 29 दिन रखी गई थी। इस दौरान 13 बैठकों का आयोजन होना था, लेकिन सदन में 12 बैठकें ही आयोजित हो सकीं। जबकि एक बैठक निरस्त कर दी गई।

शुरुआत से ही सदन में हो रहा था हंगामा

27 फरवरी विधानसभा बजट सत्र में शुरुआत से ही हंगामा होने लगा था। जो बढ़ता ही चला गया। शुरुआत में विपक्ष की ओर से राऊ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी सत्ता पक्ष की परेशानी बनते नजर आए। जिनको निलंबन का मुहं भी देखने को मिला। जिसके बाद विधानसभा सत्र की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने महू में हुए आदिवासी युवक-युवती की मौत का मामला, ओलावृष्टि से बर्बाद किसानों की फसल और 10वीं-12वीं के पेपर लीक मामले पर विपक्ष ने जमकर हंगामा बोला।

यह भी पढ़ें: Anti-Modi Posters: पीएम मोदी के पोस्टर विवाद पर आम आदमी पार्टी की साजिश? जानें पूरा मामला

Connect With Us: Twitter | Facebook YoutubeAnti-Modi Posters: पीएम मोदी के पोस्टर विवाद पर आम आदमी पार्टी की साजिश? जानें पूरा मामला