(Balaghat: Accident in Malajkhand Moyal, 1 laborer killed, 3 injured) बालाघाट के मलाजखंड में संचालित हो रही कॉपर लिमिटेड में आज हादसा हो गया है। जिसमें 1 मजदूर की मौत हो गई। वहीं 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये है। जिन्हें भिलाई रेफर कर दिया गया हैं। मामले में मॉयल प्रबंधन की लापरवाही का आरोप लगाते हुये परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है
जानकारी में आया कि मलाजखंड ताम्र परियोजना में अंडरग्राउंड का कार्य एसएमएस कम्पनी कर रही हैं। इस कम्पनी में उकवा के दुगलटोला के रहने वाला गेर्बियल हरपाल साथियों सहित कार्य कर रहा था। इस दौरान सुरंग अचानक धसंक गई और सुरंग की दीवार गिरने से गेर्बियल हरपाल सहित साथी 3 मजदूर चपेट में आ गये।
जिन्हें आनन-फानन में बाहर निकाला गया और उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया गया। जिसमें गेर्बियल हरपाल की मौत हो गई। वही घायल 3 मजदूरों को भिलाई रेफर कर दिया गया हैं। मजदूर की मौत को लेकर परिजनों सहित स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हैं। जिन्होने मामले में पीड़ित परिवार को मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को ताम्र परियोजना में नौकरी देने की मांग की हैं। साथ ही प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये कार्यवाही करने की मांग की गई हैं।
ये भी पढ़े- कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार को हाईकोर्ट ने दी अग्रिम जमानत, जानें पूरा मामला