बालाघाट: बालाघाट के मलाजखंड में संचालित हो रही कॉपर लिमिटेड में आज हादसा हो गया। जिसमे 1 मजदूर की मौत हो गई। वहीं 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिन्हें भिलाई रिफर कर दिया गया हैं। मामले में मॉयल प्रबंधन की लापरवाही का आरोप लगाते हुये परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया हैं।
अचानक से धसं गई सुरंग
जानकारी में आया कि मलाजखंड ताम्र परियोजना में अंडरग्राउंड का कार्य एसएमएस कम्पनी कर रही हैं। इस कम्पनी में उकवा के दुगलटोला के रहने वाला गेर्बियल हरपाल साथियों सहित कार्य कर रहा था। इस दौरान सुरंग अचानक धसंक गई और सुरंग की दीवार गिरने से गेर्बियल हरपाल सहित साथी 3 मजदूर चपेट में आ गये।
घायलों को उपचार के लिये पहुंचाया गया अस्पताल
जिन्हें आनन-फानन में बाहर निकाला गया और उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया गया। जिसमें गेर्बियल हरपाल की मौत हो गई। वही घायल 3 मजदूरों को भिलाई रिफर कर दिया गया हैं।
परिजनों सहित स्थानीय लोगों में आक्रोश
मजदूर की मौत को लेकर परिजनों सहित स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हैं। जिन्होने मामले में पीड़ित परिवार को मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को ताम्र परियोजना में नौकरी देने की मांग की हैं। साथ ही प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये कार्यवाही करने की मांग की गई हैं।