(Dhar: Due to irregularities in the material of Chief Minister Kanyadan Yojana, many events were canceled, yet the marriage was conducted) बता दें कि जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत होने वाले समारोह में खरीदी गई सामग्री में अनियमितता सामने आने के बाद कई आयोजनों को निरस्त कर दिया गया था। इसमें एक आयोजन बदनावर का भी शामिल है। बदनावर में 60 जोड़ों का विवाह होना था। लेकिन आयोजन निरस्त होने के बाद गौतम परिवार ने इन जोड़ों की शादी करवाई है।
गौतम परिवार के बालमुकुंद सिंह गौतम ने बताया कि कन्यादान विवाह योजना में घटिया सामग्री खरीदी गई थी। जिसके कारण आयोजन निरस्त कर दिया गया। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में एक बार हल्दी लगने के बाद विवाह किसी भी परिस्थिति में रुकता नहीं है। जब आयोजन निरस्त होने की सूचना हमें मिली तो हमने उन परिवारों के वर-वधू की शादी करवाने का संकल्प लिया जो आयोजन निरस्त होने के कारण परेशान थें।
गौतम परिवार का कहना है कि ये शादी करवा कर उन्हें काफी गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने बताया कि आज बदनावर के खेड़ा में आयोजित समारोह में 40 जोड़े परिणय बंधन में बंधे हैं।
ये भी पढ़े- हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में निकाली गई वाहन रैली