बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आंएगे। इस दिन भोपाल के जंबूरी मैदान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए देश भर से चुनी गईं पंचायतों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस मौके पर पूरे देश के पंचायत प्रतिनिधि भी इकट्ठा होंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर राज्य सरकार द्वारा तैयारी शुरु कर दी गयी है। साथ ही साथ सुरक्षा पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। मध्यप्रदेश का ये चुनावी साल है। ऐसे में मंत्रीयों का आना-जाना लगा हुआ है।
बता दें कि अभी लगातार भाजपा के केन्द्रीय नेता मध्यप्रदेश के दौरे पर है। 25 मार्च को गृह मंत्री का छिंदवाड़ा में जनसभा है। वहीं 31 मार्च को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी भोपाल में रक्षा मंत्रालय की होने वाली बैठक में शामिल होंगे।