होम / Khandwa: कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने,भाजपा कार्यालय के सामने नारेबाजी के बीच जमकर हुई झड़प

Khandwa: कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने,भाजपा कार्यालय के सामने नारेबाजी के बीच जमकर हुई झड़प

• LAST UPDATED : March 25, 2023

खंडवा: खंडवा में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त किए जाने के मामले में भाजपा कार्यालय के सामने नारेबाजी के बीच इनमें जमकर झड़प हुई। बड़ी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने बीचबचाव किया। आधे घंटे से अधिक समय तक हंगामा बरपा। आखिर में पुलिस ने कांग्रेसियों की गिरफ्तारी कर उन्हें कोतवाली थाने पहुंचाया गया। इधर, कांग्रेसियों ने लोकसभा अध्यक्ष के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाने का आवेदन दिया है। इनका कहना है कि लोकसभा सदस्य होने के बावजूद राहुल गांधी को बात कहने से लगातार रोका गया।

सदस्यता समाप्त मामले में सड़क पर उतर आए कांग्रेसी

राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त मामले में खंडवा में कांग्रेसी सड़क पर उतर आए। खंडवा के भाजपा कार्यालय के सामने जुटकर प्रदर्शन किया। जवाब में भाजपाई भी सामने आ गए। दोनों ही पक्षों में तकरार हुई। सिटी एसपी, टीआई की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों ने इन्हें अलग किया। कांग्रेसियों की गिरफ्तारी भी की गई। कांग्रेस और भाजपा दोनों के ही अपने -अपने तर्क हैं।

पूरे मामले में की जाएगी वैधानिक कार्रवाई
इस मामले में कांग्रेस ने कोतवाली थाने में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के खिलाफ केस दर्ज किए जाने का आवेदन दिया है। कांग्रेस नेता कुंदन मालवीय द्वारा दिए आवेदन में लिखा है कि राहुल गांधी को उन्होंने लगातार अपनी बात कहने से रोका गया। पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।