होम / अवैध धर्मांतरण का मामला: धर्मान्तरण करवा रहे लोगो 5 लोगो पर दर्ज हुई एफआईआर

अवैध धर्मांतरण का मामला: धर्मान्तरण करवा रहे लोगो 5 लोगो पर दर्ज हुई एफआईआर

• LAST UPDATED : March 26, 2023

MP: कल्याणपुरा थाना क्षेत्र के गांव झेर मे शनिवार देर रात धर्मान्तरण करने का एक मामला सामने आया है। कल्याणपुरा थाने मे धर्मान्तरण का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश पिता मकना भबोर ने एक आवेदन पुलिस को दिया। जिसमे बतया गया था की ग्राम झेर के निवसी संदिया पिता फत्ता जाती भाबोर निवासी झेर और उनके साथी 25 मार्च को करीब साढ़े चार बजे झेर के बादू के घर ईसाई धर्म की सभा मे धर्मान्तरण करवा रहे थे। जिस पर रमेश और ग्राम के अन्य लोगो ने मिलकर सभी पांच लोगो को पकड़कर थाने लाए और पुलिस लिए के सुपुर्द कर लिखित आवेदन दिया।

धर्मान्तरण करवा रहे लोगो को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

इस मामले मे जब विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओ को सुचना मिली तो वह भी थाने पंहुचे और आदिवासियों को बहला कर जबरन धर्मान्तरण करवा रहे लोगो को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले किया।

विहिप के हस्तक्षेप के बाद मामला दर्ज हुआ

आदिवासियों को बहला कर जबरन धर्मान्तरण करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और जब विहिप का भी हस्तक्षेप हुआ तब कल्याणपुरा पुलिस ने इस मामले की जाँच कर मामले मे 3/5 एवं 10(2) माध्यपदेश धार्मिक सवतंत्रता अधिनियम 2021 का पाए जाने से पांच आरोपीयो के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।

5 लोगो पर दर्ज हुई एफआईआर

कल्याणपुरा पुलिस ने इस मामले की जाँच कर मामले मे 3/5 एवं 10(2) माध्यपदेश धार्मिक सवतंत्रता अधिनियम 2021 का पाए जाने से पांच आरोपीयो के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।