होम / WPL 2023: मेग लेनिंग का ऑरेंज कैप जीतना तय, कोई नहीं आस पास

WPL 2023: मेग लेनिंग का ऑरेंज कैप जीतना तय, कोई नहीं आस पास

• LAST UPDATED : March 26, 2023

विमेंस प्रीमियर लीग: विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का फाइनल मैच बस कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है. खिताबी मुकाबला हरमनप्रीत की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और मेग लेनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच है. सभी की निगाहें इस मैच पर टिकीं है. क्योंकि दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करती हुईं आईं हैं. दिल्ली की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने की वजह से सीधे फाइनल में पहुंची. वहीं, मुंबई इंडियंस एलिमिनेटर मैच में यूपी वॉरियर्स को हराकर फाइनल में पहुंची है.

मेग लेनिंग की बैटिंग और कैप्टेंसी शानदार

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लेनिंग ने जिस मेच्योरिटी के साथ टीम को आगे बढ़ाया, उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. उन्होंने बेहतरीन कप्तानी कर टीम को संभालने के साथ ही बैटिंग में भी कमाल किया है. लीग में उन्होंने सभी टीमों के खिलाफ अच्छी बैटिंग की है. लीग में वह अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर हैं. आइए एक नजर डालते हैं उनकी बैटिंग पर.

लेनिंग के बल्ले से निकले हैं सबसे ज्यादा रन

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लेनिंग अब तक 8 मैच खेली हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 51.66 की औसत से सबसे ज्यादा 310 रन निकले हैं. डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले हैं. उनके सर्वाधिक स्कोर की बात करें तो 72 रन उनका बेस्ट स्कोर है. विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में लेनिंग ने 45 चौके और छह छक्के लगाए हैं. उम्मीद है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल मैच में भी उनके बल्ले से तूफानी पारी देखने को मिलेगी.

प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर है दिल्ली कैपिटल्स

मेग लेनिंग की कप्तानी की बात करें तो 8 मैचों में उन्होंने बेहतरीन कप्तानी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 6 मैचों में जीत दिलाई. जबकि दो मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स पहले पायदान है. जिसका उसको सीधे फाइनल में एंट्री लेने के तौर पर बड़ा फायदा मिला है. पिछले दो मैच में डीसी लगातार जीती है. ऐसे में अब देखना है कि फाइनल मुकाबले में वह मुंबई को हराने में सफल हो पाती है या फिर नहीं.