Karauli Baba: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में रहने वाले एक रिटायर्ड ASI ने कानपुर करौली आश्रम के बाबा संतोष भदौरिया पर ठगी का आरोप लगाया हैं। ASI का कहना है कि बाबा ने उनसे और उनके घर वालों की बीमारियां ठीक करने ने नाम पर 1 लाख 51 हजार रुपए की राशि हड़प ली है।
उन्होंने बताया की बाब के झांसे में आकर उन्होंने आश्रम के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर दीए थे।
रिटायर्ड दरोगा ने बताया परिवार के लोगों की अलग-अलग बीमारियों व समस्याओं के लिए 20 मार्च को आश्रम में हवन कराया गया। लेकिन किसी को आराम नहीं लगा। तो पीड़ित परिवार ने बाबा से दोबारा बात की, लेकिन उनके बाउंसरों ने परिवार को आश्रम से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
दरोगा का कहना है कि वह पर मध्य प्रदेश में कोर्ट से कार्रवाई करेंगे।यह फर्जी वीडियो यूट्यूब पर डालकर ठगी कर रहा है। आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 की धाराओं का मुल्जिम है।सरकार को भी इस पर सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए ताकि इस तरह का फ्रॉड आगे किसी को ना हो सके।
यह भी पढ़े: ‘एमपी से गुजरा अतीक अहमद का काफिला’, झांसी-शिवपुरी से होकर प्रयागराज पहुंचेगी पुलिस!