होम / भोपाल में सेना की कमांडर कॉन्फ्रेंस, PM नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह होंगे शामिल

भोपाल में सेना की कमांडर कॉन्फ्रेंस, PM नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह होंगे शामिल

• LAST UPDATED : March 30, 2023

Military High Profile Meeting: प्रधानमंत्री कल भोपाल आ रहे हैं। जिसके चलते भोपाल में तैयारीयां पूरे जोर-शोर से चलत रही है। पैरामिलिट्री फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया है। हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाली सेना की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने के लिए एक अप्रैल को राजधानी भोपाल आ रहे हैं।

  • भोपाल में सेना की कमांडर कॉन्फ्रेंस
  • पहली बार दिल्ली से बाहर भोपाल में कमांडर कॉन्फ्रेंस
  • जल, थल और वायु सेना के प्रमुख और CDS होंगे शामिल
  • 1 अप्रैल को PM नरेंद्र मोदी भी कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल
  • तीनों सेनाओं के प्रमुख, सैन्य कमांडरों को CDS करेंगे संबोधित
  • केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल
  • केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 5:30 बजे आएंगे भोपाल

सेना की इस हाईप्रोफाइल बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुख, सैन्य कमांडरों को CDS साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक अप्रैल को राजधानी आएंगे, जबकि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक दिन पहले ही यानि 31 मार्च को भोपाल आएंगे।

भविष्य के युद्धों पर होगा मंथन

बताया जा रहा है कि इस बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध, पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिविधियों और भविष्य के युद्धों को लेकर मंथन किया जाएगा। इस बैठक को लेकर राजधानी में गुप्तचर एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। जानकारी मिलती है कि सुरक्षा के लिए पुलिस और पैरा मिलिटरी फोर्स के हजारों जवान एमपी के बाहर से भी बुलाए गए हैं।

ये भी पढ़ें :- ‘बागेश्वर धाम पर बनेगी फिल्म’, इस साल दशहरें के मौके पर होगी रिलीज