Ladli Bahna Yojana: मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार लाडली लक्ष्मी बेटियों को 21 वर्ष के बाद उनके विवाह तक 1000 रुपये प्रति माह देने की योजना पर विचार कर रही है। शविराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि लाड़ली लक्ष्मी बेटी को किसी भी प्रकार की आर्थिक परेशानी न हो।
आगे उन्होंने बताया कि लाडली लक्ष्मी योजना जन्म लेने से 21 वर्ष तक के लिए है। लाड़ली बहना योजना 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की विवाहित महिलाओं के लिए प्रारंभ की गई है
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि उद्देश्य है कि 21 वर्ष के बाद लाड़ली लक्ष्मी बेटी को उसके विवाह होने तक 1000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएँ। जिससे उसे आर्थिक परेशानियों को ना झेलना पड़े। आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि शीघ्र ही इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
कल नवरात्रि के अवसर पर सीएम शिवराज ने बहनों की चौपाल लगाई थी। जिसमें उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाली नौ बहनों के बीच बैठकर उनसे लंबी चर्चा की थी। जिस दौरान सिएम शिवराज ने योजना शुरू करने वाली बात कहीं।
ये भी पढ़ें :- रामनवमी पर गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में हिंसा!