Raja Bhoj Airport: राजा भोज एयरपोर्ट से भोपाल-बेंगलुरु के बीच 1 मार्च से शुरू हुई इंडिगो की इवनिंग फ्लाइट को कंपनी ने डेढ़ महीने का ब्रेक दे दिया है। जिसके चलते अब यह फ्लाइट 14 मई तक संचालित नहीं होगी। हालांकि इस फ्लाइट को दोबारा शुरू करने के लिए कंपनी ने समर शेड्यूल तैयार किया है।
1 मार्च से शुरू हुई इंडिगो की इवनिंग फ्लाइट को डेढ़ महीने का ब्रेक देने के चलते भोपाल से बेंगलुरु जाने वाले लोगों को अब परेशानी का सामना करना होगा।
बता दें कि यह फ्लाइट 15 मई की शाम को भोपाल से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी। हालांकि इस फ्लाइट को ब्रेक देने की एवज में कंपनी ने भोपाल-रायपुर फ्लाइट को फिलहाल हफ्ते में सातों दिन चलाने का फैसला किया है। नए शेड्यूल में इस फ्लाइट के समय में भी मामूली बदलाव किया गया है। 15 मई से यह फ्लाइट रात 8:15 बजे भोपाल से उड़ान भरेगी और रात 10:20 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें :- MP Weather:‘एमपी में मौसम ढा रहा कहर’, प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलवृष्टि, किसान आए टेंशन में!
ये भी पढ़ें :- आज कमलनाथ का इंदौर दौरा, ‘इंदौर मंदिर हादसे के घायलों से करेंगे मुलाकात’