होम / Vande Bharat Express: दिल्ली से भोपाल का सफर होगा आसान, प्रधानमंत्री ने वंदे भारत ट्रेन को दी हरी झंडी

Vande Bharat Express: दिल्ली से भोपाल का सफर होगा आसान, प्रधानमंत्री ने वंदे भारत ट्रेन को दी हरी झंडी

• LAST UPDATED : April 2, 2023

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश को वंदे भारत ट्रेन का सौगात दिया है। बता दें कि कल मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिलाएं और विद्यार्थियों का हुजूम वंदे भारत ट्रेन का स्वागत करने के लिए मौजूद था। नरेंद्र मोदी ने इश ट्रेन को पही झंडी दिखाते हुए कहा कि इस ट्रेन के शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

  • 708 किलोमिटर की दूरी होगी 8 घंटे में पूरी
  • ग्वालियर स्टेशन पर सांसद ने किया स्वागत

708 किलोमिटर की दूरी होगी 8 घंटे में पूरी

बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक सफर करेगी। ये ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी। हालांकि शनिवार को ये ट्रेन कैंसल होगी। ये सुबह 5 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलकर दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर दिल्‍ली के हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। मतलब की 708 किलोमिटर की दूरी तय करने में इस ट्रेन को केवल 7 घंटे 45 मिनट का समय लगने वाला है।

सांसद ने किया स्वागत

बता दें कि कल प्रधानमंत्री ने वंदे भारत ट्रेन को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। जिसके बाद ये ट्रेन देर रात ग्वालियर पहुंची। जंहा पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं ने ट्रेन का स्वागत किया है।