अतिक्रमणकारीयों से परेशान आदिवासियों ने बुरहानपुर जिला संयुक्त कार्यालय का घेराव किया है। अतिक्रमणकारियों ने पहले बाकड़ी, सीवल, साईखेड़ा और पानखेड़ा को निशाना बनाया था। अब घाघरला के जंगल में अंधाधुंध कटाई की जा रही है। अब इनके समर्थन में निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह भी उतरे हैं। उन्होंने ग्रामीण जनों से कहा कि मैं आपके हर कदम- कदम पर साथ हूं। हम जंगल कभी नहीं कटने देंगे।
बुरहानपुर कलेक्टर ऑफिस में माधुरी बेन के नेतृत्व में नेपानगर के नावरा रेंज जंगल के आसपास के सभी क्षेत्रवासियों ने जंगल कटाई का विरोध किया है। उनका कहना है कि “आदिवासी है तो जंगल है और जंगल है तो आदिवासी”। उनका कहना है कि करीब 6 महीने से नावरा रेंज में वन कटाई की जा रही है।
गांव वालों का कहना है कि हम गरीब कहां जाएंगे। हमें जंगल बचाना है। अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो यही कलेक्टर परिसर में धरना देंगे। प्रशासन के द्वारा ठोस कारीवाही नहीं होने से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं।खेत किनारे आकर जंगल काट रहे हैं। खेत में नहीं जा पा रहे हैं। हमारा चना सूख गया, गेहूं पड़ा है। नाकेदार भी कार्रवाई नहीं कर रहे।
ये भी पढ़े- बाइसन के पीछे दौराते बाघ का वीडियो हुआ वायरल