होम / RR vs PBKS Preview: पंजाब और राजस्थान के बीच मुकाबला आज, ये खिलाड़ी कर सकता है कमाल

RR vs PBKS Preview: पंजाब और राजस्थान के बीच मुकाबला आज, ये खिलाड़ी कर सकता है कमाल

• LAST UPDATED : April 5, 2023

(RR vs PBKS Preview): आज आईपीएल 2023 का 8वां मैच राजस्थान रॉयल (आरआर) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच बरसापाड़ा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में  होने वाला है। दोनों टीमों का मनोबल इस वक्त सातंवे आसमान पर होगा क्योंकि दोनों टीमों ने अपना पहला मैच जीता है। राजस्थान ने हैदराबाद को हराया था तो वहीं पंजाब ने डीएलएस मेथड से केकेआर को मात दी थी। आपको बता दें कि गुवाहाटी का बरसापाड़ा क्रिकेट स्टेडियम राजस्थान का दूसरा होम ग्रउंड है।

पिछले मैच में जायसवाल, बटलर और सैमसन ने किया था कमाल का प्रर्दशन

राजस्थान रॉयल को आज के मैच में भी अपने टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों यशसवी जायसवाल, जॉस बटलर और कप्तान संजू सैमसन से मजबूत शुरुआत की उम्मीद होगी। आपको बता दें की पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ जायसवाल, बटलर और सैमसन तीनों ने अपना अर्धशतक पूरा किया था। जायसवाल ने पिछले मैच में (54), बटलर (54) और सैमसन (55) रन बनाकर रॉयल को एक मजबूत शुरुआत दिलाई थी जिसकी वजह से रॉयल ने आईपीएल का पहला 200 के पार का टारगेट सेट किया था।

कप्तान शिखर धवन से होगी टीम को उम्मीद

पंजाब के कप्तान शिखर धवन के फॉर्म से पूरी टीम को आज भी उम्मीद होगी। धवन ने केकेआर के खिलाफ 137 के स्ट्राइक रेट से 29 गेंदों में 40 रन की पारी खेली थी। आपको बता दें की शिखर धवन आईपीएल के पिछले सात सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं।

ट्रेंट बोल्ट कर सकते हैं कमाल

राजस्थान के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पिछले मैच में अपने पहले ही ओवर में दो विकेट झटके थे। ऐसे में इस बार भी राजस्थान को उम्मीद होगी की बोल्ट पहले मैच की तरह इस बार भी पंजाब को पहले झटका देते हुए धवन को जल्द से जल्द पवेलियन भेजे। हालांकि दिलचस्प बात यह है कि बोल्ट ने पिछले 10 मुकाबलों में धवन को सिर्फ एक बार ही आउट कर पाएं है।