होम / बालाघाट: शराब की दुकान हटाने के लिए महिलाओं ने प्रारंभ किया सुंदरकांड पाठ

बालाघाट: शराब की दुकान हटाने के लिए महिलाओं ने प्रारंभ किया सुंदरकांड पाठ

• LAST UPDATED : April 5, 2023

बालाघाट: बालाघाट के वार्ड नम्बर 2 स्थित शराब दूकान को हटाने के लिये महिलाओं ने आज से सुंदरकांड पाठ का धार्मिक कार्यक्रम प्रारंभ किया हैं। शराब दुकान के सामने ही यह आयोजन हो रहा हैं। बता दे कि शराब की दुकान रिहायसी क्षेत्र में संचालित हो रही हैं। जिसे हटाये जाने की मांग को लेकर कई बार आंदोलन व प्रदर्शन हुये हैं। पिछले दिनों जिला प्रशासन को नये सत्र में ठेका होने के पहले इस दूकान को हटाने की मांग की गई थी। लेकिन दुकान को नहीं हटाया गया। जिसके चलते यहां पर महिलाओं ने वार्ड पार्षद योगराज लिल्हारे के नेतृत्व में मोर्चा खोलते हुये एक दिन पहले से आंदोलन प्रांरभ किया हैं।

विशाल भंडारे का भी होगा आयोजन

जिन्होने दुकान के आने जाने के रास्ते को बंद करते हुये खाली प्लाट में तार फेंसिग कर दी थी। आज यहां पर शराब कांड के बजाय सुंदरकांड का पाठ शुरू कर दिया गया हैं। जिसे यहां पर वार्ड के लोगों के अलावा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुभा मुंजारे द्वारा भी समर्थन दिया गया। शराब दूकान हटाने के लिये सुंदर कांड पाठ का आयोजन चर्चा में हैं। कल इसी स्थान पर हनुमान जंयती बहुत ही धूमधाम के साथ मनाने व विशाल भंडारे का भी आयोजन सुनिश्चित कियाग गया हैं।