होम / MP News: कुलपति की फ्लाइंग स्कॉड टीम ने दो दर्जन से अधिक नकलचियों को पकड़ा

MP News: कुलपति की फ्लाइंग स्कॉड टीम ने दो दर्जन से अधिक नकलचियों को पकड़ा

• LAST UPDATED : April 5, 2023

MP: जीवाजी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कॉलेजों में बुधवार से वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गईं। पहले ही दिन दो दर्जन नकलची पकड़े गए हैं। कुलपति की फ्लाइंग स्कॉड टीम ने भी आठ नकलची पकड़े। मजेदार वाकया तो विश्वविद्यालय भवन में देखने में आया। एक परीक्षार्थी अपने हाथ पर ही जवाब लिखकर लाया था, लेकिन पकड़ा गया। उसका केस बनाने में फ्लाइंग स्क्वॉड को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

कुलपति अविनाश तिवारी के फ्लाइंग स्क्वॉड ने पकड़े नकलची छात्र

जीवाजी यूनिवर्सिटी परिसर और सम्बद्ध कॉलेजों में बुधवार को एमपीएड, बीबीए, बीसीए, बी-फार्मा, बीए फाइनल, बीए ऑनर्स, बीकॉम की परीक्षाएं शुरू हुई। ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय परीक्षा भवन में पहुंचे कुलपति अविनाश तिवारी के फ्लाइंग स्क्वॉड ने दो नकलची छात्र पकड़े।

छात्र और एक छात्रा का केस बनाने में हुई दिक्कत

एक छात्र और एक छात्रा का केस बनाने में दिक्कत हुई क्योंकि वे अपने साथ पर्ची नहीं लाए थे। वे हाथ पर ही जवाब लिखकर लाए थे। पकड़े जाने के बाद केस बनाने में नकल के साक्ष्य को नत्थी किया जाता है। इसके लिए अधिकारियों ने पहले नकल लिखे हाथ का फोटो खींचा। उसका पंचनामा बनवाया। फिर उसका प्रिंट फोटो कॉपी से निकाला गया। इस प्रिंट को नकल केस में लगाया गया। इस प्रक्रिया में काफी समय लग गया।

इंदरगढ़ परीक्षा केंद्र पर पकड़े गए एक दर्जन नकलची छात्र

ग्वालियर से गए फ्लाइंग स्क्वॉड ने संभाग के परीक्षा केंद्रों पर औचक दबिश दी। मुरैना के पीएएसयू कॉलेज में आठ, दतिया जिले के इंदरगढ़ परीक्षा केंद्र पर एक दर्जन नकलची छात्र पकड़े गए। भिंड के पीस कॉलेज में दो और देवपुरिया कॉलेज में एक छात्र को नकल करते हुए पकड़ा गया। विश्वविद्यालय के अनुसार बुधवार से शुरू हुई परीक्षाएं दो पालियों में हो रही है। पहली पाली सुबह 10:00 बजे से 2 बजे तक और दूसरी पाली 3:00 से 6:00 बजे तक होगी।