बता दें ये मामला खंडवा जिले के छैगांवमाखन थाना क्षेत्र का है। जिसमें एक वयक्ति (छितर पटेल) के यहां 4 लोग चना चुराने के मकसद से घर में आए थें। जिसमें चोरो ने आधे चने चुराए और आधे छोड़ दिए थें। जिसके बाद अगले दिन उनमें से एक युवक का अधमरा शरीर नदी के किनारे मिला था। हालांकि युवक की पुलिस द्वारा अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई ।
पोस्टमार्टम रूम के बाहर जुटे परिजनों ने इस मामले में न्याय मांगते हुए कहा है कि शेख फिरोज के साथ सामूहिक मारपीट की गयी है। उसे मार-मार कर उसकी चमड़ी उधेड़ दी गयी। परिजनों नें मॉब लिंचिंग की आशंका जताया है। हांलाकि पुलिस फिलहाल मॉब लिंचिंग से इनकार कर रही है।
बता दें छितर पटेल ने जिन चार लोगों पर चोरी का मामला दर्ज करवाया था उसमें से एक की मौत हो गई है। वहीं अन्य तीन लोग अभी भी लापता है। पुलिस का कहना है कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। इस मामले की जांच की जा रही है।