बता दें मध्यप्रदेश के देवास में सामजिक संस्था हेल्पिंग हैंड्स द्वारा कोरोना काल में लोगों की मदद करने वाले अभिनेता सोनू सूद एक विशालकाय पोट्रेट बनाया गया है। इस पोट्रेट की खास बात ये है कि इसे चावल के दानों से बनाया गया है। इस पोट्रेट को बनाने में लगभग 2500 किलो चावल लगें हैं। वहीं इसे करीब 2 बीघा से अधिक ज़मीन पर बनाया गया है।
बता दें कि इस पोट्रेट को आर्टिस्ट भावेश नामदेव ने संस्था के 20 लोगों के साथ मिलकर बनाया है। जिसे बनाने की तैयारी 7 अप्रैल से शुरू कर दी गयी थी। दरअसल सोनू सूद का ये ब्लैक एंड व्हाईट पोट्रेट उनके कोरोना काल में किए गए सेवा कार्यों को दर्शा रहा है। आर्टिस्ट भावेश नामदेव ने कहा कि सोनू उनके लिए केवल रील लाइफ नहीं “रीयल लाईफ” हीरो भी है।
संस्था के अध्यक्ष शुभम विजयवर्गीय और आर्टिस्ट भावेश नामदेव ने इसे अनूठे तरीके से बनाई गयी पिक्चर को वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज करवाने की कोशिश में लगे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि खुद सोनू सूद वीडियो कॉलिंग के माध्यम से इस कार्य की तारिफ की है।
संस्था के लोगों का कहना है कि इसके प्रदर्शनी के बाद इसे पैकेट में भरकर गरीब बस्तियों में ज़रूरतमंदों को बाँटा जाऐगा। बता दें कि बड़ी संख्या में लोग इस तस्वीर को देखने पहुंचे थें।
ये भी पढ़े- बोर्ड परीक्षाओं में नकल करा रहें शिक्षक का वीडियो वायरल