बता दें अनूपपुर के खम्हरिया बीट में वन विभाग को बीते दिन वन्यप्राणी चीतल के शिकार की सूचना मिली थी। जिसके बाद आज वन्यप्राणी के शरीर के अंग, घटना में उपयोग किया गया कुल्हाड़ी के साथ साथ तीन आरोपियों को पकड़ा गया है। हालांकि अभी भी एक आरोपी फरार है,जिसकी तलाश की जा रही है।
इस घटना की जानकारी देते हुए अनूपपुर वन परीक्षेत्र अधिकारी अशोक कुमार निगम ने बताया कि खम्हरिया बीट के निदावन गांव में मनीराम के घर से शिकार कर लाए गए वन्यप्राणी चीतल के चार पैर, 6 किलो मांस, एक कुल्हाड़ी जप्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी उन्हें मुखबिर से मिली थी। जिसके बाद टीम गठित कर आरोपी को पकड़ा गया है।
अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में संलिप्त एक प्रमुख आरोपी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। हालांकि पकड़े गए इन सभी अपराधियों पर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,9,39,50 एवं 51 के तहत वन अपराध दर्ज किया गया है।