होम / खंडवा: छात्रावास में अनियमितता का मामला, खाने के गुणवत्ता पर लगा आरोप

खंडवा: छात्रावास में अनियमितता का मामला, खाने के गुणवत्ता पर लगा आरोप

• LAST UPDATED : April 11, 2023

खंडवा जिले के किल्लौद के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास से गुणवत्ताहीन खाना और वो भी कम मात्रा में दिए जाने का मामला सामने आया है। उन्होंने कच्चा और जला हुआ खाना देने का आरोप लगाया है। जिसके बाद जनप्रतिनिधियों द्वारा निरीक्षण करा कर मामला संज्ञान में लेते हुए वार्डन को हटाकर दूसरे को प्रभार सौंपा गया है।

  • गुणवत्ताहीन खाने से बिगड़ी तबीयत
  • निरीक्षण में सच आया सामने

गुणवत्ताहीन खाने से बिगड़ी तबीयत

बता दें कि इस छात्रावास में 55 छात्राएं रहती हैं। उन्होंने शिकायत की थी कि इन्हें कम मात्रा में भोजन दिया जाता है। साथ ही साथ कभी कच्ची, तो कभी जली हुई रोटियां दी जाती है। पानी वाली दाल और बगैर मसाले की सब्जी दी जाती है। यहां तक पीने के पानी की भी बहुत समस्या है।

निरीक्षण में सच आया सामने

इस मामला को संज्ञान में आते ही जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर को भी जानकारी दी गयी थी। जिसके बाद जिला पंचायत सदस्य पल्लवी राजबहादुर सिंह यहां निरीक्षण करने पहुंचीं। जब वो पहुंचीं तो उन्हें खाने में कमियां सहित अन्य अनियमितता भी मिलीं। जिसके बाद वार्डन को हटा दिया गया है।

ये भी पढ़े- 28 दिनों से हड़ताल पर बैठी हैं आशा-उषा कार्यकर्ता