MP News: मध्य प्रदेश में 18 अप्रैल को आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ एक मंच पर नजर आएंगे। दोनों ही दिग्गज संत समागम में हिस्सा लेने आ रहे है। इसमें देशभर के संत-महात्मा शामिल हो रहे हैं। जबलपुर में होने वाले संत समागम की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। दोनों दिग्गज श्यामदास महाराज की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मध्यप्रदेश के जबलपुर में 18 अप्रैल को संत समागम होने वाला है। जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और RSS के संघ चालक शामिल होंगे। दोनों ही दिग्गज श्यामदास महाराज की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शामिल होने एमपी आएंगे।
दरअसल डा. स्वामी श्यामदास महाराज की दूसरी पुण्यतिथि आने वाली है। इस दौरान नरसिंह मंदिर परिसर में 12 से 18 अप्रैल तक श्रीरामकथा का आयोजन होने जा रहा है। इस दौरान संत समागम, श्रीरामाचार्य महायज्ञ अवदेव आराधन का भी आयोजन हो रहा है। इस आयोजन में देशभर के कई बड़े संत महात्मा भी हिस्सा लेने के लिए जबलपुर पहुंचेंगे।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और मोहन भागवत सोमवार को समापन समारोह में शामिल होंगे। जिसके चलते दोनों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन और पुलिस का खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया है। जानकारी मिली है कि सोमवार को नरसिंह मंदिर के सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में मोहन भागवत का संबोधन करेंगे।
इसी आयोजन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसलिए भी आ रहे हैं क्योंकि गुरू अवैद्यनाथ के साथ डॉ. श्यामदास महाराज के प्रगाढ़ संबध थे और अवैद्यनाथ योगी आदित्यनाथ के गुरू थे और उनके बाद अब योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के गोरखनाथ पीठ के महंत भी हैं।
ये भी पढ़े :एक बार फिर गुजरा एमपी से अतीक अहमद का काफिला!