Corona update: मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटे में 52 मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा मरीज राजधानी भोपाल से मिले है। लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ दी है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई।
इंदौर में कोविड-19 के जिला निगरानी अधिकारी अमित मालाकार ने बताया कि जिले में 10 नए मामले आने के साथ ही अब 44 उपचाराधीन मरीज हैं।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश की राजधानी भोपाल में सबसे ज्यादा 14 नए केस सामने आए हैं. इसके अलावा इंदौर में 7, ग्वालियर में 3 आगर और मालावा में 1 मरीज जबलपुर में 2 और राजगढ़ में 4 नए मरीज कोरोना के सामने आए हैं।
ये भी पढे़- मंडला: लाड़ली बहना योजना का लाभ उठाने के लिए घंटो तेज धूम में खड़ी रह रही लाडली बहना