MP Election 2023: उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज गुरूवार को एमपी के दो दिन के दौर पर है। जिसके चलते अखिलेश यादव सुबह – सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर इंदौर एयरपोर्ट पहुंचें थे। कल 14 अप्रैल को वह बाबा भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यहां वो सभा को संबोधित भी करने वाले है।
इंदौर पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार रहेगी। तब तक संविधान खतरे में रहेगा। बाबा साहेब अंबेडकर ने जो अधिकार दिए थे। वह खतरे में हैं। इसलिए देश की जनता अब बदलाव चाहती है।
वहीं राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त हो जाने के सवाल पर अखिलेश यादव कुछ भी टिप्पणी करने से बचते हुए दिखे।
अखिलेश यादव इंदौर में ही रात को आराम करेंगे। कल 14 अप्रैल को वह बाबा भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यहां वो सभा को संबोधित भी करने वाले है। वहीं अखिलेश के इस दौरे से कयास लगाए जा रहे है कि एमपी विधानसभा चुनावों को लेकर अखिलेश कोई बड़ी घोषण कर सकते हैं।