बता दें कि आज डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती और महिला सम्मेलन के आयोजन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महेश्वर पहुंचे थें। जिसके बाद उनका काफिला वीआईपी रोड से जाना था। लेकिन उसी बीच पूर्व मंत्री और क्षेत्रीय विधायक विजयलक्ष्मी साधौ अपने समर्थकों के साथ पहुंच गई। सभी लोगों ने अपने हाथों में मेडिकल कॉलेज की मांग और निमाड़ उत्साह के आयोजन के पोस्टर पकड़ रखे थे। तभी पुलिस की टीम ने सभी को घेर लिया। जिसके बाद पुलिस ने साधौ और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस जब कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधौ को अपने साथ ले जा रही थी तभी दोनो के बीच धक्कामुक्की का माहौल बन गया। पुलिस उन्हें वाहन में बैठाने की कोशिश कर रही थी। लेकिन साधौ ने बैठाने से इनकार कर दिया । जिसके बाद दोनो के बीच धक्कामुक्की होने लगी। आखिर में महिला पुलिसकर्मियों ने साधौ को जबरन वाहन में बैठाकर थाने ले गई। उनके साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ की गिरफ्तारी को लेकर बयान दिया है कि अस्पताल के निर्माण की मांग करने पर जिस तरीके से दलित समाज के कांग्रेस विधायक को गिरफ़्तार किया गया है, उससे शिवराज सरकार का दलित विरोधी और जनविरोधी चेहरा उजागर हो गया है। मैं इस गिरफ़्तारी की निंदा करता हूं।
ये भी पढ़े- अंबेडकर जयंती के मौके पर आजीवन कारावास की सजा काट रहे 15 कैदी को मिली रिहाई